केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतदान जारी, सुबह कम ही निकले मतदाता
केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव जारी है। विधायक शैलारानी रावत के निधन से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर बीजेपी की प्रतिष्ठा के साथ साथ सीएम धामी की साख भी दांव पर लगी हुई है। उधर कांग्रेस ने भी इस बार केदारनाथ सीट पर पूरी ताकत झोंक रखी है। ऐसे में इस बार चुनाव खासा दिलचस्प होने जा रहा है।
सुबह धीमी रही मतदान की रफ्तार
केदारनाथ सीट पर सुबह साढ़े सात बजे मतदान शुरू हुआ। सुबह नौ बजे तक केदारनाथ सीट पर 4.30 फीसदी के आसपास मतदान देखने को मिला है। सुबह मतदान की रफ्तार धीमी रही है। माना जा रहा है कि सुबह की ठंड की वजह से मतदान धीमा है। दिन चढ़ने के साथ ही मतदान की रफ्तार तेज हो सकती है।
प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्था
उधर शांतिपूर्ण मतदान के लिए स्थानीय प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था का दावा किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार खुद बूथ्स का निरीक्षण कर रहें हैं। सौरभ गहरवार ने विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमेली एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि महिला पिंक बूथ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उप निर्वाचन के महापर्व को लेकर सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई है।
आपको बता दें कि केदारनाथ विधान सभा के अंतर्गत चार ऐसे मतदान बूथ तैयार किए गए हैं जिनमें दिव्यांग, महिला बूथ, युवा व यूनिक बूथ शामिल हैं। साथ ही कुछ ऐसे मतदान बूथ हैं जो दूरस्थ स्थान पर हैं उन्हें भी विकसित किया गया है ताकि लोगों को उनका मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा सके। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी ने अगस्त्यमुनि हाॅल में स्थापित वेबकास्टिंग के माध्यम से पोलिंग बूथ का भी जायजा लिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें