Vivo V60 सबसे पतला 5G फोन!, 6,500mAh बैटरी वाला, शानदार कैमरा के साथ, इतनी है कीमत




Vivo V60 Launch Date: जल्द ही भारत में Vivo एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। जिसका नाम है Vivo V60 5G। इस फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया जाएगा। इन नए डिवाइस के लॉन्च की जानकारी कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए दी है।
बता दें कि ये फोन कम दाम में बेहतरीन फीचर्स देने वाला है। इसमें आपको 6,500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। साथ ही इसकी सबसे खास बात ये है कि ये हैंडसेट सबसे पतला 5G फोन बताया जा रहा है। चलिए जानते है कि भारत में कब हो रहा लॉन्च(Vivo V60 Launch Date) और क्या होगी इसकी कीमत(Vivo V60 Price in India)।

Vivo V60 5g सबसे पतला 5G फोन
फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और डिवाइस के स्पेसिफिकेशन का अभी आधिकारिक तौर पर खुलासा नही किया है। लेकिन Vivo ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन आदि की जानकारी दी है।
बता दें कि ये तीन कलर ऑप्शन्स के साथ आता है। जिसमें यूजर्स को ऑस्पिशियस गोल्ड, मूनलिट ब्लू और मिस्ट ग्रे कलर वेरिएंट मिल जाएंगे। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर को लेकर भी डिटेल दी जा चुकी है।
कब होगा लॉन्च? Vivo V60 Launch Date
खबरों की माने तो भारत में Vivo V60 12 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। आने वाले दिनों में कंपनी फोन की लॉन्च डेट रिवील कर सकती है।
Vivo V60 के स्पेसिफिकेशन
बता दें कि इस हैंडसेट में आपको 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले, फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। साथ ही 6,500mAh की बड़ी बैटरी, ZEISS-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले ऑफर करेगा। साथ ही फोन में एक वर्टिकल पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल भी मिलेगा। इसमें दो सेंसर होंगे। साथ ही उसके बगल में तीसरा सेंसर भी मिलेगा।
कैसा रहेगा कैमरा Vivo V60 Camera
कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50-मेगापिक्सल का 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलने वाला है। सेल्फी के लिए 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ये डिवाइस ऑफर कर रहा है। इसमें पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर, एंड्रॉइड 16-बेस्ड फनटच ओएस और IP68 और IP69 रेटिंग भी मिल सकती है।
इस डिवाइस की संभावित कीमत Vivo V60 Price in India
बता करें इस Vivo V60 Price की तो ये 37-40 हजार के बीच इसकी कीमत हो सकती है। बताते चलें कि कंपनी ने भारत में V50 को 34,999 रुपए में लॉन्च किया था। इसी के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका प्राइस भी इसी रेंज के आस-पास हो सकता है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें