निकाय चुनाव के लिए तय हुए BJP स्टार प्रचारकों के दौरे, सीएम धामी करेंगे प्रचार की शुरुआत
निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों के दौरे तय कर लिए हैं. प्रचार की शुरुआत सूबे के मुख्यमंत्री से होगी. मुख्यमंत्री धामी 11 से 20 जनवरी तक अलग-अलग जिलों में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.
निकाय चुनाव के लिए तय हुए BJP स्टार प्रचारकों के दौरे
बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 जनवरी से 20 जनवरी तक अलग-अलग जिलों में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट 12 जनवरी से 40 से अधिक निकायों में प्रचार करेंगे. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद और सभी कैबिनेट मंत्रियों के भी कार्यक्रम तय हो गए हैं.
योगी आदित्यनाथ से प्रचार के लिए मांगा समय
प्रबुद्ध सम्मेलन के लिए राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी उत्तराखंड आएंगे. सुधांशु त्रिवेदी अल्मोड़ा, श्रीनगर और देहरादून में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रचार के लिए समय मांगा है. बता दें योगी आदित्यनाथ हरिद्वार, हल्द्वानी और ऋषिकेश में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें