रामनगर/पवलगढ़ – चाँदनी सफारी ज़ोन को निरस्त की मांग को लेकर ग्रामीण करेंगे जनांदोलन

पूर्व से संचालित सफारी जोन को ही चलाये जाने की मांग
पवलगढ़ skt. com
रामनगर वन विभाग और पश्चिम तराई वन विभाग की विभिन्न हिस्सों में संचालित किए जाने वाले चांदनी सफारी जॉन का ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है इस संबंध में दोनों वन विभागों के अधिकारियों के साथ ही विधायक और जनप्रतिनिधियों को अपनी मांग से अवगत कराते हुए विज्ञापन सौंप गए हैं ग्रामीणों का कहना है वन संरक्षक कुमायूं नैनीताल को वन क्षेत्राधिकारी -बैलपडाव , के माध्यम से प्रेषित किया गया ज्ञापन।

ज्ञापन में गांव में उत्पन्न हो रही है वन्य जीव से नुकसान व मानव वन्य जीव संघर्ष की दृष्टिगत प्रस्तावित चांदनी सफारी जोन के प्रस्ताव को रद्द करने अन्यथा की स्थिति में रद्द न किए जाने पर चेतावनी देते हुए आंदोलन को लोकतांत्रिक तरीके से और अधिक गति प्रदान करते हुए प्रस्तावित जोन को रद्द करने को शासन प्रशासन विभाग सरकार को बाध्य किये जाने की बात कही है व पारिस्थितिकी तंत्र को सफारी जोन खोलकर असंतुलित न करने की चेतावनी भी वनविभाग को दी।
बैठक स्थान पर प्रस्तावित सफारी जोन के विरोध में जोरदार नारेबाजी भी की गई बैठक को पूर्व ग्राम प्रधान दया किशन बधानी , डा0 महेश भट्ट, प्रेम चंद्र जोशी रामनगर, नवीन चंद्र भट्ट पूर्व ग्राम प्रधान छोई, मुकेश बिष्ट गेबुआ, कुलदीप तड़ियल कनिष्ठ उप प्रमुख कोटाबाग आदि ने संबोधित किया।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश बधानी ने व संचालन ललित तिवारी ने किया।

बैठक में दर्जनों ग्रामीणो ने भाग लेकर आंदोलन को सहयोग व समर्थन देकर चढ़कर भाग लेने का निर्णय लिया बैठक में कृष्णानंद, देवी दत्त, नंदा वल्लभ ,महेश बधानी नंदन सिंह खाती विक्की मनराल, विपिन गजरौला ,शेखर चंद्र बधानी, आनंद सिंह, मोहित, दानसिह, संजय सती, मोहित शर्मा, शंकर गोस्वामी, योगेश गरजोला, बलवंत सिंह ,दीवान डोबाल सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
बैठक के बाद ग्रामीण जन रेंज कार्यालय बैलपडाव पहुंचकर मुख्य वन संरक्षक महोदय के नाम ज्ञापन दिया व प्रस्तावित जॉन के विरोध में जोरदार नारेबाजी भी की ज्ञापन की प्रतिलिपि विधायक रामनगर, विधायक कालाढूंगी, प्रमुख वन संरक्षक – वन विभाग उत्तराखंड, वन संरक्षक पश्चिमी वृत हल्द्वानी (नैनीताल) को भी प्रेषित की।
नवीन चंद भट्ट, पीयूष विष्ट, संजय सती ने बताया कि शीघ्र ही एक बैठक नंदपुर खेमपुर गैबुआ के ग्रामीणों की व एक बैठक पत्तापानी बेलपडाव क्षेत्र में कर शीघ्र ही प्रभागीय बनाधिकारी कार्यालय का घेराव प्रस्तावित जोन को रद्द करने की घोषणा किए जाने हेतु किया जाएगा, पर्यावरण रक्षा जीवन सुरक्षा जैसे मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षा किए जाने पर आवश्यकता पड़ने पर जनप्रतिनिधियों के कार्यालय एवं आवासों में घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत भी कार्यक्रम किए जाने की योजना है ।
चल रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को लोकतंत्र मर्यादाओं में रहकर एक गैर राजनीतिक मंच के रूप में इस आंदोलन को चलते हुए धरना प्रदर्शन कमी गांशन अंश जी किसी प्रकार से भी आंदोलन के माध्यम से प्रस्तावित जॉन को रद्द करने हेतु हर लोकतांत्रिक कदमों पर कार्य कर शासन प्रशासन सरकार को इस आम जनहित के मुद्दे पर इस बीच शासन प्रशासन विभाग के अधिकारियों से भी प्रस्तावित जोन को रद्द करने की मांग हेतु आंदोलनकारी के माध्यम से अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क कर मांग की जाएगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें