घनसाली-भिलांगना ब्लॉक में तीन मासूमों को निवाला बनाने वाला आदमखोर गुलदार ढेर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
The henchman pounced on the innocent child in the courtyard in front of the family,
टिहरी जिले के घनसाली-भिलांगना ब्लॉक के हिंदाव क्षेत्र में तीनों मासूमों को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने ढेर कर दिया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
तीन मासूमों को निवाला बनाने वाला आदमखोर गुलदार ढेर
मिली जानकारी के अनुसार रेंजर आशीष नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग के शूटरों ने आदमखोर मादा गुलदार को देर रात भोड़गांव गदेरे में शूट कर मार गिराया है. गुलदार की उम्र लगभग सात वर्ष है. गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के बाद जला दिया गया है.
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
बता दें आदमखोर गुलदार ने घनसाली-भिलांगना ब्लॉक के हिंदाव क्षेत्र में 22 जुलाई, 29 सितम्बर और 19 अक्टूबर को क्षेत्र के ही तीन बच्चों को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ आक्रोश बना हुआ था. जिसके चलते गुलदार को ढेर करने के आदेश दिए थे. गुलदार को ढेर करने की सूचना मिलने के बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें