जंगल से बरामद हुआ लापता युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम





चमोली में 14 दिन से लापता युवक का शव घांघरिया के जंगल से पेड़ में लटका मिला. युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. सोमवार को सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर हंगामा काटा. साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
जंगल से बरामद हुआ लापता युवक का शव
बता दें कि नंदप्रयाग निवासी मनोज गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक यात्रियों के लिए घोड़े चलाने का काम करता था. 29 जून की रात मनोज अचानक लापता हो गया. मनोज के परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत भी की थी. लेकिन मनोज का कुछ पता नहीं चला. पुलिस के साथ-साथ मनोज के परिजनों ने भी उसकी तलाश शुरू की. रविवार को युवक का शव घांघरिया के जंगल में पेड़ से लटका मिला.
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
मृतक के परिजनों ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है. सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा काटा. आक्रोशितों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें