ब्रेकिंग-नगर निगम टेंडर मामला में विजिलेंस की जांच पूरी, हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

ख़बर शेयर करें

dehradun municipal corporation tender case

देहरादून नगर निगम में 47 वार्ड के लिए नई कंपनी को टेंडर मामले में विजिलेंस की जांच पूरी हो गई. विजिलेंस ने करीब दो हफ्ते की जांच में 50 पेज की रिपोर्ट तैयार कर हाइकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दी है. इस मामले में आज सुनवाई की जाएगी.

Ad

ये था पूरा मामला

गौरतलब है कि नगर निगम में चार महीने पहले 47 वार्डों में कूड़ा उठाने के लिए नई कंपनी के लिए टेंडर प्रक्रिया की थी. जिसमें जनवरी में नेचर ग्रीन कंपनी को देहरादून के 47 वार्ड में घर-घर कूड़ा उठाने के लिए चयनित किया गया था. इस दौरान टेंडर प्रक्रिया में शामिल एक अन्य कंपनी ने खुद को टेंडर की टेक्निकल बीड में बाहर किए जाने को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

कंपनी ने नगर निगम की प्रक्रिया पर उठाए थे सवाल

कंपनी का कहना था कि उन्हें बाहर करने का कोई कारण नहीं है. उन्होंने नगर निगम की प्रक्रिया पर सवाल उठाया था. मामले में नगर निगम ने भी कोर्ट में अपना पक्ष रखा था. हाईकोर्ट ने मामले में विजिलेंस की जांच की जरूरत महसूस कर विजिलेंस को जांच सौंप दी थी. मामले को लेकर विजिलेंस निदेशक वी मरुगेशन ने बताया है कि करीब दो हफ्ते पहले नगर निगम में घर-घर कूड़ा उठान कंपनी के टेंडर मामले में हाइकोर्ट में सुनवाई हुई थी.

हाईकोर्ट आज करेगा मामले की सुनवाई

निदेशक ने बताया मामले की जांच के लिए विजिलेंस को निर्देश जारी कर 25 मार्च को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था. जिसके बाद विजिलेंस ने नगर निगम से टेंडर प्रक्रिया से जुड़े सभी दस्तावेज के दो सेट कब्जे में लिए और नगर निगम के कर्मचारियों के बयान भी लिए. मंगलवार को जांच पूरी करने के बाद रिपोर्ट हाईकोर्ट में प्रस्तुत कर दी गई है. बुधवार को कोर्ट में सुनवाई की जाएगी.