Video-प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने बंद की दुकानें
हल्द्वानी। बाजार क्षेत्र में सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान व्यापारियों ने कारोबार प्रभावित करने का आरोप लगाया। नगर निगम और प्रशासन की टीम के विरोध में व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर बंद कर दिए। इस दौरान अधिकारियों से कहा कि हर दिन कार्रवाई होने से ग्राहकों में भय का माहौल बन रहा है। उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
Video link https://youtube.com/shorts/55HjOrXR1ps?si=cvdT63NOjXwRnJwd
मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार को प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने सदर बाजार और मीरा मार्ग पर दुकानों से बाहर रखे सामान के साथ ही फड़ को हटाना शुरू कर दिया। इसके विरोध में स्थानीय दुकानदार एकजुट हो गए। कहा कि व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र से फड़ और ठेले हटाने की मांग की है। इस पर कार्रवाई करने के जगह टीम स्थायी दुकानदारों को परेशान कर रही है। हर दिन जेसीबी के साथ टीम के बाजार में पहुंचने से अफरा तफरी का माहौल बन रहा है। जिससे ग्राहकों में डर का माहौल बना हुआ है। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी का सामना महिलाओं और बच्चों को करना पड़ रहा है। बताया कि अभियान के दौरान भीड़ जमा होने से उनके सामान को भी खतरा बना हुआ है। ऐसे में उन्हें अपनी दुकानों के शटर बंद करने पड़ रहे हैं। इस पर रोक लगाने की मांग की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें