Video: घर के बाहर लगाया टेंट, बड़े भाई ने नहीं दिया शादी का न्योता, फूट-फूटकर रोया छोटा भाई, भावुक कर देगा वीडियो

Viral Video: हरियाणा के अंबाला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया है कि बड़े भाई के बेटे की शादी में छोटे भाई को निमंत्रण नहीं दिया गया. जिसके चलते छोटे भाई ने वीडियो बनाकर अपना दुख बयां किया.
Haryana Viral Video: हरियाणा के अंबाला से एक ऐसी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने रिश्तों की नाजुक डोर को झकझोर दिया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि बड़े भाई के बेटे की शादी में छोटे भाई को निमंत्रण नहीं दिया गया, जिसके चलते छोटा भाई वीडियो बनाकर अपना दुख बयां कर रहा है. इस घटना का वीडिओ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
video- https://youtube.com/shorts/978ak8v2ues?si=ASVDhoxM0Mj8nEKR
चेहरे पर उदासी लिए शख्स ने बनाई वीडियो
वीडियो अंबाला के किसी इलाके का है. वीडियो में देख सकते हैं कि बड़े भाई के बेटे की शादी का आयोजन हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टेंट, सजावट हुई है और यह सब कुछ छोटे भाई के बिल्कुल घर के पास लगाया गया है. इस दौरान छोटा भाई वीडियो बनाते हुए अपना दुख बयां करता है.
वह वीडियो में कहता है ,” यह मेरे घर के बाहर शादी का टेंट लगा हुआ है और यह मेरा घर है, लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने मुझे नहीं बुलाया है.” व्यक्ति के चेहरे पर उदासी और गम साफ तौर पर देखा जा सकता है. वह आंखों में आंसू लिए यह बात कहता है और रोने लगता है.
बड़ा बुरा हुआ पाजी के साथ- बोले यूजर्स
बड़े भाई के न बुलाने पर छोटे भाई का भावुक होना साफ नजर आ रहा है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों के तमाम कमेंट्स सामने आने लगे. लोगों ने कहा कि जरूर दोनों भाई के बीच कोई बात हुई होगी तो वहीं कुछ ने कहा कि इसमें रील बनाने की क्या जरूरत थी?
वहीं कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि मेरी शादी में आ जाना भाई. वहीं एक यूजर ने लिखा कि बड़ा बुरा हुआ पाजी के साथ. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि बिना बुलाए चले जाओ. वहीं कुछ ने कहा कि कलयुग है भाई तो भाई का दुश्मन है. इस तरह के कमेंट्स वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


चीन जैसी हरकत की मित्र राष्ट्र नेपाल ने, 100 रुपए के नोट में भारत के 3 हिस्सों को बताया अपना,भारत में आक्रोश