नैनीताल में आक्रोशित रैलियों के बीच सवाल उठाती महिला,सोशल मीडिया में तेज़ी से हो रहा वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें

नैनीताल में हाल ही में हुई एक दुःखद घटना ने क्षेत्र में गहरा आक्रोश फैला दिया। मासूम बच्ची के साथ हुए अपराध को लेकर लोगों ने शहर में रैली निकालकर न्याय की मांग की। कई स्थानों पर भीड़ के आक्रोश के चलते हल्की फुल्की तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आईं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने स्थिति को कुशलता से नियंत्रण में रखा, जिससे कोई गंभीर अशांति नहीं हुई।

Ad

video link-https://youtu.be/aJR6W_QpEJ0?si=R2NwjF4pHBc027D4

इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती रैली में भाग ले रहे लोगों से सवाल करती दिखाई देती है। वह अपील करती है कि इस संवेदनशील मुद्दे को सांप्रदायिक रंग न दिया जाए और अपराध को धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। युवती का कहना है कि दोषी चाहे किसी भी समुदाय से हो, उसे कानून के तहत सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए और समाज को एकजुट होकर पीड़िता के लिए न्याय की मांग करनी चाहिए।

युवती ने कहा (हम सब उनके खिलाफ खड़े हैं दुकानदारों को क्यों मारा आपने आप लोग हिन्दू और मुसलमान क्यों के रहे हैं यह लोग मुसलमानों को इतनी गंदी गालियां दे रहे है और उस लड़की के बारे में कोई बात नहीं कर रहा है आगे युवती कहती हैं जिसने दुष्कर्म करा वो हिन्दुस्तान का है उसको गाली दो अभी कुछ दिनों पहले यहां गाय का रेप हुआ क्या करा इस हिन्दू धर्म ने आप लोग बस यह बोल रहे हो मुसलमानों ने रेप करा है)

घटना के बाद प्रशासन ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच चल रही है। वहीं नैनीताल की सदर जामा मस्जिद की ओर से भी एक बयान जारी किया गया है, जिसमें दोषी को सख़्त से सख़्त सज़ा देने की मांग की गई है और साथ ही शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है।

फिलहाल शहर का माहौल शांत है और आमजन से अपील की जा रही है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था में सहयोग करें।