जैन मुनियों के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल, सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



सोशल मीडिया पर जैन मुनियों के साथ दुर्व्यवहार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सीएम धामी ने इसका संज्ञान लेते हुए मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक को सभी तथ्यों की जांच करने और मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति जैन समाज के साधुओं से उनकी धर्म जाति के संबंध में कुछ कह रहा है और वीडियो भी बना रहा है। जब इस वीडियो के बारे में जांच की गई तो पता चला कि ये वीडियो तोताघाटी क्षेत्र में बनाया गया है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मिली जानकारी के मुताबिक इस वीडियो को बनाने वाला युवक सूरज सिंह फर्सवाण ग्राम रतगांव थाना थराली जनपद चमोली गढ़वाल हाल निवासी है। इस युवक द्वारा जैन समाज के साधुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए उनकी नग्नता पर वीडियो बनाया है। वीडियो बनाने के साथ ही युवक ने इसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।