Video- हड़बड़ी में बना दिल्ली प्लान!, फरीदाबाद आतंकी नेटवर्क से जुड़े है तार, पैनिक में था डॉ आतंकी- Delhi Bomb Blast

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

delhi-bomb-blast-link-faridabad-terror ammonium-nitrate-faridabad-doctor

Delhi Bomb Blast: सोमवार शाम करीब 6 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली के लाल किले के ठीक पास एक जोरदार धमाका हुआ जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस जबरदस्त विस्फोट की वजह से गाड़ियों के भी परखच्चे उड़ गए।

अब तक इस धमाके में करीब 10 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं कई लोग घायल हैं। इसी बीच इस धमाके को सोमवार को ही फरीदाबाद में हुए छापे से जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद वाला प्लान फेल होने के बाद हड़बड़ी में दिल्ली वाला धमाके का प्लान बना। इस धमाके ने कई सवाल खड़े कर दिए है।

DelhiBlaST

Delhi Bomb Blast: दिल्ली में बम विस्फोट से दहला देश

लाल किले के पास अचानक हुए इस धमाके(Delhi Bomb Blast) का मंजर वाकई दिल दहलाने वाला था। सड़क पर बस जली हुई कारें, टूटे शीशे और लोगों की क्षत विशक्त लाशें ही नजर आ रही थी। गौर करने वाली बात ये है कि लाल किले का ये इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला रहता है। शाम तक ये भीड़ और भी ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि ये वही वक्त है जब लोग ऑफिसों से अपने घरों की तरफ लौटते हैं। इसी वक्त पर धमाका होना कई सवाल खड़े करता है।

video- https://youtu.be/bOG6Ib_mC1I?si=MyovavKVnqjwXkUV

पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक जिस कार में धमाका हुआ वो Hyundai i20 थी और इसमें तीन लोग बैठे थे। गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया में इस i20 कार का ज़िक्र किया और तुरंत जांच के आदेश दिए।

कार का CCTV फुटेज आया सामने

लाल किले के पास हुए इस विस्फोट(red fort explosion) को लेकर लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं। जिस कार में ये धमाका हुआ उसका CCTV फुटेज भी अब सामने आ गया है। जिसमें कार का ड्राइवर साफ नजर आ रहा है। इस CCTV फुटेज को देखकर शक जयाता जा रहा है कि ये शख्स डॉ उमर है।

video- https://youtu.be/fteBI-ZYaUI?si=AHBVrPJAy9RxWBUs

फरीदाबाद आतंकी नेटवर्क से जुड़े है दिल्ली धमाके के तार

जिसके बाद से ही दिल्ली धमाके के ये तार अब फरीदाबाद आतंकी नेटवर्क से भी जुड़ रहे हैं। यानी मामला जितना दिख रहा है उससे कहीं ज्यादा संगीन है। अब आपको एक और हैरान करने वाली बात बताते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धमाके में मारे गए लोगों के शवों और घायलों के शरीर पर पैलेट या पंचर होने के कोई निशान नहीं मिले हैं जो आम तौर पर बम विस्फोट में मिलते हैं।

delhi-bomb-blast-red-fort-car-cctv-lal-quila

साथ ही बम धमाके में मारे गए लोगों के शव काले पड़ जाते हैं लेकिन इस धमाके में ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिस वजह से आशंका जताई जा रही है कि लाल किले के पास हुआ ये धमाका अमोनियम नाइट्रेट की वजह से हुआ। जो कि सोमवार को हरियाणा में भारी मात्रा में बरामद हुआ था।

फरीदाबाद में 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट हुआ था बरामद

दरअसल सोवमार को ही हरियाणा के फरीदाबाद में एक डॉक्टर मुजाहिल शकील के कमरे से RDX और AK -47 की खबरे सामने आ रही थी। हालांकि पुलिस ने इसका खंडन किया है। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर मुजाहिल शकील के कमरे से RDX 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला है। इसके अलावा कमरे से AK -47 नहीं बल्कि असॉल्ट राइफल बरामद हुई है। अब जांच एजेंसियों को शक है कि दिल्ली वाले धमाके में भी इसी अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ है।

faridabad-doctor-350-kg-rdx-ak47-recovered

मस्जिद के पास पार्किंग में तीन घंटे खड़ी रही कार

जिस कार में धमाका हुआ। CCTV से पता चला कि वो i20 कार दोपहर 3:19 बजे एक मस्जिद के पास पार्किंग में गई। तस्वीर में ये कार सुनहरी मस्जिद के पास सड़क पर जाती नजर आ रही है। करीब तीन घंटे तक वहीं खड़ी रही।
जिसके बाद 6:48 पर पार्किंग से निकली।

delhi-bomb-blast-red-fort-lal-quila

कार के पार्किंग से निकलने के महज चार मिनट बाद, 6:52 पर, सुभाष मार्ग सिग्नल पर इसी कार में धमाका हो गया। अब तीन घंटे तक ये कार यहां क्यों खड़ी थी? किसका इंतज़ार किया जा रहा था ? अभी ऐसे कई सवाल अनसुलझे ही हैं। माना जा रहा है की कार में बैठा संदिग्ध डॉ उमर है जिसके नाम पर ये कार रजिस्टर थी।

डॉ उमर ही था कार में बैठा संदिग्ध

इस दौरान वो कार से बाहर निकला ही नहीं। शायद किसी के कॉल या सिग्नल का इंतज़ार कर रहा था। धमाके की जांच अब UAPA और Explosives Act के तहत चल रही है। पुलिस ने पहाड़गंज के एक होटल से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दिल्ली के इस धमाके के बाद देशभर में हाई अलर्ट है। अब ये धमाका प्री प्लान्ड था या फिर कोई एक्सीडेंट, ये तो जांच के बाद ही पत चलेगा