Video: BJP नेता ने की अश्लीलता की हदें पार, अब महिला ने तोड़ी चुप्पी, कहा-“नेता की पेंट उतरवाकर…”

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
bulandshahr-UP bjp-leader-caught-with-married-woman-inside-car-at-crematorium-video-goes-viral

BJP Neta Ashleel Video Viral: हाल ही में यूपी के बुलंदशहर में बीजेपी नेता की श्मशान घाट पर अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। ऐसे में अब इस वायरल वीडियो मामले ने अब सियासी गर्मी के साथ-साथ कानूनी पेच भी पकड़ लिया है। पहले जिस वीडियो को लेकर भाजपा नेता पर उंगलियां उठ रही थीं। अब उसी केस में वीडियो में नजर आ रही महिला सामने आ गई है। महिला ने बड़ा दावा करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

video link- https://youtube.com/shorts/XNGVhLkAwBU?si=6FgsJX7RJK1Atqdt

BJP नेता ने श्मशान में की अश्लीलता की हदें पार BJP Neta Ashleel Video Viral

दरअसल हाल ही में BJP नेता का एक वीडियो वायरल हुआ था। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि एक शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़े गए। ये मामला शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन गांव के श्मशान घाट का था। जहां शुक्रवार शाम ग्रामीणों ने एक कार को संदिग्ध हालत में देखा। जब कार खोली गई, तो अंदर राहुल वाल्मीकि अंडरगारमेंट्स में महिला के साथ मौजूद थे।

जैसे ही लोग वीडियो बनाने लगे राहुल हाथ जोड़कर माफी मांगता और बार-बार वीडियो न बनाने की गुहार लगाता दिखा। वहीं महिला दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाती रही। घटना का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। जिसके बाद भाजपा ने तत्काल प्रभाव से राहुल वाल्मीकि को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

अब महिला ने तोड़ी चुप्पी

दरअसल बीजेपी नेता अश्लील वीडियो मामले में शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलेमपुर थाना इलाके की रहने वाली इस महिला ने गांव के तीन नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि

वीडियो करीब आठ माह पूर्व प्रधान और अन्य आरोपियों ने मिलकर जानबूझकर बनाया था। सिर्फ रिकॉर्ड ही नहीं किया गया। बल्कि इसे वायरल करने की धमकी देकर उससे एक लाख पचास हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी गई। महिला ने कहा कि आरोपियों ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ भी की। साथ ही भाजपा नेता की जबरन पेंट उतरवाकर वीडियो बना लिया था। 

रेप की कोशिश और दलित उत्पीड़न का आरोप

इतना ही नहीं महिला ने उन लोगों पर रेप की कोशिश और दलित उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। FIR में IPC की गंभीर धाराओं के साथ-साथ SC/ST एक्ट और BNS के तहत मामले दर्ज हुए हैं। महिला का कहना है कि ये सब एक सोची-समझी साजिश थी। जिसमें उसकी छवि को भी निशाना बनाया गया और उसे मानसिक प्रताड़ना दी गई।

जांच में पता चलेगा सारा सच?

थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। अब मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस केस में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जिस केस को अब तक एक वायरल वीडियो के तौर पर देखा जा रहा था वो आखिरकार सच्चाई के कितने परतों को खोलता है। क्या वाकई महिला के दावे सच हैं या फिर ये एक राजनीतिक चाल है? फिलहाल पुलिस की जांच पर सबकी निगाहें टिक गई हैं।