वेदांता नेत्रालय कल रामनगर मे यहाँ लगाएगा फ्री चैकअप कैम्प, 200 रुपए मे मिलेगा चश्मा

Ad
ख़बर शेयर करें

रामनगर skt.com

वेदांता नेत्रालय हल्द्वानी के द्वारा कल 26 मई को रामनगर के लखनपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में एक फ्री कैंप का आयोजन कर रहा है

इस कैंप में निशुल्क दवाइयां के वितरण के साथ ही आंखों की जांच भी की जाएगी इसके अलावा रोगियों को उनके नजर के नंबर के अनुसार नजदीक की नजर का चश्मा मात्र ₹200 में दिया जाएगा ।

वेदांता नेत्रालय के कैंप संचालक राजेश पाठक की ओर से बताया गया कि यह कैंप रामनगर के पूर्व पार्षद संजय रावत के संयोजन में आयोजित किया जाएगा । रावत ने क्षेत्र के लोगों से यह अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस फ्री चैकअप का लाभ उठाएं और अपनी आंखों की रोशनी की जांच कराए।