वेदांता आई हॉस्पिटल ने यहाँ लगाया नेत्र शिविर, ग्रामीणों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए हल्द्वानी आने की दी सलाह

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

Haldwani skt. com

वेदांता आई हॉस्पिटल द्वारा हल्द्वानी से सटे हुए भीमताल के ग्रामीण इलाकों अमिया और पस्तोला में निशुल्क आंख का शिविर लगाकर 100 से अधिक लोगों की जांच की तथा उन्हें आंख में डालने वाली दवाई भी निशुल्क वितरित की।

शिविर के संयोजक वेदांता नेत्रालय के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश पाठक ने बताया कि मोतियाबिंद नासूर और नाखूना के मरीजों का आयुष्मान भारत और ई सी एच एस के माध्यम से निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा और उन्हें दवाइयां भी दी जाएगी । आने वाले सप्ताह मे निश्चित दिन ऑपरेशन किए जाएंगे।

यहां शिविर में मात्र ₹200 में नजदीकी नजर का चश्मा भी ग्रामीणों को दिया गया इस शिविर में चिराग संस्था ने सहयोग करते हुए ग्रामीणों को सूचित किया जिसकी वजह से सैकड़ो की संख्या में लोगों ने शिविर में आकर लाभ लिया।

नेत्र प्रशिक्षण का कार्य नेत्र परीक्षक प्रकाश शर्मा ने किया।इस दौरान सोनू यादव, एवम महिमा समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।