वैली ब्रिज धंसा, चीन सीमा की चौकियों को जाने वाला मोटर मार्ग बाधित

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाला वैली पुल टूट गया है। हादसा एक ट्रक के इस पुल से गुजरने के चलते हुआ। घटना गत शाम की है।


बताया जा रहा है कि उच्च हिमालयी क्षेत्र नाबी और कुटी के बीच बना वैली ब्रिज टूट गया है। ये हादसा तब हुआ जब एक डंपर यहां से गुजर रहा था। पुल टूटने से चीन सीमा को जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है वहीं आदि कैलाश का मार्ग भी बाधित है।


ये पुल 180 फिट का था और नहल गाड़ पर बनाया गया था। आशंका है कि बारिश के चलते इस पुल का बेस कमजोर हुआ और ब्रिज धंस गया। पुल के ध्वस्त होने से भारत के अंतिम गांव कुटी व अग्रिम चौकियों से मोटर मार्ग का संपर्क कट गया है।


इस हादसे के बाद बीआरओ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। पुल की मरम्मत का काम शुरु करने की तैयारी है।