#Uttrakhand #a #thousand #years #old #Shivalinga उत्तराखंड में यहां मिला एक हजार साल पुराना शिवलिंग, है ऐतिहासिक और बेहद दुर्लभ

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। यहां हर कदम पर आपको ऐतिहासिक मंदिर देखने को मिल जाएंगे। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया से बेहद दुर्लभ और ऐतिहासिक एक हजार साल पुराना एक मुखी शिवलिंग मिला है।

चौखुटिया में मिला एक हजार साल पुराना शिवलिंग
ऐतिहासिक धरोहरों, प्रतीकों और मूर्तियों की नगरी अल्मोड़ा में एक बार फिर से ऐतिहासिक मूर्ति मिली है। इस बार अल्मोड़ा के चौखुटिया में एक हजार साल पुराना एक मुखी शिवलिंग मिला है। पुरात्व विभाग के मुताबिक ये शिवलिंग दुर्लभ और ऐतिहासिक है। बता दें कि ये शिवलिंग चार फुट ऊंचा है।

हाटझलां गांव में ग्रामीणों को गधेरे में मिला शिवलिंग
मिली जानकारी के मुताबिक चौखुटिया के हाटझलां गांव में एक गधेरे में ये शिवलिंग ग्रामीणों ने देखा। जिसके बाद इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दी गई।

पुरातत्व विभाग ने शिवलिंग को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि विभाग का कहना है कि ये यहां कैसे पहुंचा ये बता पाना अभी मुश्किल है। लेकिन ये विभाग के साथ ही सभी के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है।

पुरातत्व विभाग और संस्कृति विभाग में उत्साह
दुर्लभ शिवलिंग के मिलने से पुरातत्व विभाग और संस्कृति विभाग में उत्साह देखने को मिल रहा है। फिलहाल इस शिवलिंग को अल्मोड़ा संग्रहालय में लाया जाएगा।

पुरातत्व विभाग ने बताया है कि ये शिवलिंग खंडित अवस्था में है। जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। विभाग का कहना है कि जिस स्थान पर ये मिला है उसके आस-पास पूर्व में विशाल शिव मंदिर रहा होगा।

दुर्लभ शिवलिंग को देखने के लिए लग रही भीड़
अल्मोड़ा में शिवलिंग के मिलने की जानकारी के बाद इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। हाटझलां गांव में इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।

शिवलिंग मिलने के बाद गांव वाले इसे पुरातत्व विभाग के संरक्षण में ना दिए जानमे की बात कर रहे थे। लेकिन खंडित शिवलिंग को न पूजे जाने का हवाला देने के बाद गांव वालों ने इसे विभाग को सौंप दिया है।