Uttarkashi Landslide: उत्तराखंड में मानसून कहर बनकर बरस रहा है। गंगोत्री हाईवे में सोमवार को पहाड़ी से मलबा और भारी भरकम पत्थर सड़क पर आ गिरे। गनीमत ये रही कि उस समय हाईवे से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था।
गंगोत्री हाईवे में Landslide होने से यातायात ठप
सोमवार को गंगोत्री हाईवे पर नलूणा के पास पहाड़ी से पत्थर आ गिरे। Landslide के चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मार्ग को सुचारु करने के लिए मौके पर मशीनरी तैनात है। ख़राब मौसम के चलते हाईवे को सुचारु करने में दिक्कतें हो रही है।
गंगोत्री हाईवे में पहाड़ी से भरभराकर गिरे पत्थर, यातायात ठप
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा