Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में फिर फटा बादल, कई घरों के अंदर घुसा मलबा, रेस्क्यू टीम रवाना,देखे वीडियो


Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र से बादल फटने की खबर सामने आ रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मुख्य तिराह, पुरोला रोड और मुलाना क्षेत्र में दुकानों और घरों के अंदर मलबा व पानी घुस गया। रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
videolink- https://youtu.be/qoLZUWu86W4?si=XOK13w5yj7HTF_FF
उत्तरकाशी में फटा बादल (Uttarkashi Cloudburst)
घटना शनिवार शाम की है। उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में बादल पहात गया है। जिस वजह से आसपास के इलाकों में मलबा आ गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कई दुकानों और घरों के अंदर मलबा और पानी घुस गया है। खेतों में मलबा आने से किसानों की फसलें भी प्रभावित हो गई है। बताया जा रहा है क्षेत्र में भारी नुकसान की आशंका है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
video link- https://youtube.com/shorts/te1-ymLhACw?si=JLwMXai4NfJD_Qyr
सीएम धामी ने किया पोस्ट
घटना पर मुख्यमंत्री धामी ने भी दुख जताया है। सीएम धामी ने भावुक पोस्ट शेयर कर लिखा कि उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
घटनास्थल के लिए रवाना हुई रेस्क्यू टीम
सीएम धामी ने बताया जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने और हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें