SDG रिपोर्ट में उत्तराखंड ने किया टॉप, ये राज्य रहा सबसे फिस्सडी, यहां देखें लिस्ट
नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्य यानी SDG रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में इस बार उत्तराखंड ने टॉप किया है। जबकि दूसरे स्थान पर केरल रहा है। बता दें कि इस रिपोर्ट में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन का आंकलन किया जाता है। इस बार चौथी SDG रिपोर्ट जारी की गई है।
नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्य की रिपोर्ट में इस बार उत्तराखंड ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर केरल, तीसरे स्थान पर तमिलनाडु तो चौथे स्थान पर गोवा रहा। जबकि पांचवा स्थान पड़ोसी राज्य हिमाचल ने हासिल किया है। जबकि छठा और सातवां स्थान पंजाब और सिक्किम ने हासिल किया है।
ये राज्य रहे फिस्सडी
बात करें इस रिपोर्ट में सबसे पीछे रहे राज्यों की तो सबसे निचले पायदान पर बिहार है। इसके साथ ही फिस्सडी राज्यों की बात करें तो लिस्ट में बिहार के बाद झारखंड, नागालैंड, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश हैं। बात करें केंद्र शासिक प्रदेशों की तो चंडीगढ़ पहले स्थान पर और दूसरे स्थान पर जम्मू और कश्मीर है।
SDG रिपोर्ट क्या होती है ?
SDG रिपोर्ट यानी कि सतत विकास लक्ष्य रिपोर्ट। इस रिपोर्ट में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय स्थिति पर प्रदर्शन का आंकलन किया जाता है। आकंलन के बाद हर साल कि रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है। इस बार की SDG रिपोर्ट नीति आयोग की चौथी रिपोर्ट है। साल 2018 में पहली बार इस रिपोर्ट को जारी किया गया था।
लिस्ट में देखें सभी राज्यों का हाल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें