उत्तराखंड- विदेश नौकरी का लालच देकर फंसाया, तीन एजेंट अरेस्ट

उत्तराखंड एसटीएफ ने एक बड़े साइबर क्राइम नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें ये आरोपी थाईलैंड के रास्ते युवाओं को धोखे से म्यांमार ले जाकर साइबर अपराध कराने वाले गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं।
विदेश नौकरी का लालच देकर फंसाया
मामला तब सामने आया जब एसटीएफ ने म्यांमार से वापस लाए गए नौ पीड़ित युवकों से पूछताछ की। जानकारी के अनुसार, हाल ही में म्यांमार के म्यावाड्डी शहर स्थित कुख्यात केके पार्क से कई भारतीय नागरिकों को छुड़ाया गया था, जिनमें उत्तराखंड के नौ युवक भी शामिल थे। उन्हें दिल्ली से लाकर उनके परिवारों के हवाले किया गया।
उच्च वेतन का झांसा देकर की ठगी
पूछताछ में खुलासा हुआ कि भारतीय एजेंटों ने संगठित तरीके से इन युवकों को फर्जी नौकरी और उच्च वेतन का झांसा देकर ठगा। आरोपियों ने युवकों को थाई वीज़ा दिलवाकर बैंकॉक भेजा और वहां से अवैध रूप से म्यावाड्डी के केके पार्क में दाखिल करा दिया, जहां उन्हें साइबर अपराध कराने को मजबूर किया जाता था।
टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करते थे संपर्क
एसटीएफ के सहायक पुलिस अधीक्षक कुश मिश्रा के अनुसार, एजेंट पीड़ितों से व्यक्तिगत मुलाकात टेलीग्राम और व्हाट्सएप जैसे ऐप के माध्यम से संपर्क करते थे। बड़ी रकम वसूलने के बाद उन्हें विदेश भेज दिया जाता था। अब तक उधमसिंह नगर जिले के जसपुर निवासी सुनील कुमार, काशीपुर निवासी नीरव चौधरी और प्रदीप को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ का कहना है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

