उत्तराखंड- यहां बारातियों से भरा वाहन हुआ दुर्घटना का शिकार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

जोशीमठ में मारवाड़ी-थैंग मोटर मार्ग पर बीते देर सायं एक बारात की गाड़ी गांव से करीब 2 किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में वाहन में सवार 12 बाराती घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर जोशीमठ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया। जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जोशीमठ ब्लॉक स्थित थैंग गांव के कांडाखोला में आनंद सिंह के बेटे प्रवेश का विवाह था। बारात सुबह थैंग के कांडाखोला से उर्गम घाटी के किमाणा गांव गई थी। बारात के वापस लौटते समय थैंग गांव से करीब ढाई किलोमीटर पहले बारात में शामिल एक वाहन अनियंत्रित होकर थौली गदेरे के पास 100 मीटर नीचे खेतों में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे शादी की खुशियां पल-भर में गायब हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। कोतवाली निरीक्षक केसी भट्ट के अनुसार वाहन दुर्घटना में घायल दो बारातियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। साथ ही थाना पुलिस और एसडीआरएफ के द्वारा वाहन के आसपास सर्चिंग भी किया जा रहा है। ताकि कोई व्यक्ति वाहन से छिटककर कहीं गिरा ना हो। दूसरी तरफ जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के द्वारा घायलों का उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलने पर बारातियों के परिजन और ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गए। जबकि घटना के बाद गांव में साधारण समारोह कर बारात की रस्में निभाई गई।