उत्तराखंड-यहां लड़की का अजीबोगरीब का कारनामा आया सामने ,लिव इन रिलेशनशिप में रही, फिर ब्लैकमेल कर युवक से हड़पे लाखों की रकम

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून। यहां एक लकड़ी का अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है। उसने पहले तो नाम बदल कर युवक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद नजदीकियां बढ़ाकर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। युवक का आरोप है कि इसके बाद उसे ब्लैक मेल कर 1.86 लाख हड़प ‌लिए गए। इसके बाद भी और रकम की मांग करती रही।


एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि अनूप भंडारी ने तहरीर दी। बताया कि सोशल मीडिया साइट पर उसे सपना नाम के अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जिसे कुछ समय बाद उसने स्वीकार कर लिया। सोशल मीडिया पर बातचीत होने लगी। तब पीड़ित को पता लगा कि युवती सपना रावत नहीं, बल्कि पौड़ी जिले की दूसरे नाम की युवती है। जिसके पिता और भाई को पीड़ित पहले से जानता था। आरोपी युवती घनिष्ठता बनाते हुए लिव इन में रहने लगी।


इसके बाद पीड़ित को ब्लैकमेल करते हुए कहने लगी कि वह रमेश नाम के युवक के शादी करना चाहती है। पीड़ित ने आरोपी युवती से दूरी बना ली। आरोप है कि इसके बाद ब्लैकमेल कर रकम ऐंठनी शुरू कर दी। युवती खुद और अपने साथियों के जरिए ब्लैकमेल कर 1.86 लाख रुपये से अधिक ले चुकी है। इसके बाद और रकम की मांग की जाने लगी। एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि युवती के खिलाफ ब्लैमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कहा कि मामले की जांच की जा रही है।