उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा बनभूलपुरा ने मनाया वित्तीय साक्षरता सप्ताह

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) 14-18 फरवरी, 2022 को वित्तीय साक्षरता सप्ताह (Financial Literacy week) 2022 के रूप में मनाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश भर में एक विशेष विषय पर वित्तीय शिक्षा संदेशों का प्रचार करने के लिए 2016 से हर साल वित्तीय साक्षरता सप्ताह (FLW) आयोजित कर रहा है।

इसी क्रम में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की शाखा बनभूलपुरा हल्द्वानी में भी (financial literacy ) सप्ताह मनाया जा रहा है इस कर्यक्रम का Theam ( Go Digital Secure Digital) रहा, आज शाखा बनभूलपुरा अंतर्गत लाईन नम्बर 17 डिजिटल बैंकिंग की वर्तमान मे उपयोगिता के संदर्भ मे एक बैठक आयोजित की गई बैठक मे Rsetl के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर डिजिटल बैकिंग के संबंध मे जागरूक किया गया बैठक को FLC श्री बी.डी.नैनवाल शाखा प्रबंधक श्री सुधांशु व शाखा स्टाफ श्री संदीप कुमार श्री भुबन सिंह के द्वारा भी संबोधित कर समस्त पात्र व्यक्तियों को बैंक से जुड कर सरकार एवं बैंक की रोजगारपरक योजनाओं से लाभान्वित होने की सलाह दी गई। बैठक में कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।