Uttarakhand Monsoon Session: CM ने पेश किया 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट, कार्यवाही स्थगित,जानिए पूरे दिन कैसा रहा सदन



Uttarakhand Monsoon Session LIVE: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आज से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो गई है। बता दें सत्र 22 अगस्त तक चलेगा। सदन पटल पर सदस्यों के 550 से अधिक प्रश्न मंत्रियों की परीक्षा लेंगे।
सदन के पटल पर रखे ये विधेयक
समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड (संशोधन) विधेयक, 2025
उत्तराखंड साक्षी संरक्षण (निरसन) विधेयक, 2025
उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम, 1939) (संशोधन) विधेयक, 2025
उत्तराखंड पंचायतीराज (संशोधन) विधेयक, 2025
उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025
उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक, 2025
उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2025
उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक, 2025
सीएम ने सदन के पटल पर रखा 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 5315. 39 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा। कल यानी 19 अगस्त को सदन में अनुपूरक बजट पास होगा।
सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनुपूरक बजट का ब्रीफकेस लेकर सदन में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे। सीएम ने अनुपूरक बजट को सदन में रखा। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।

सदन की कार्यवाही 4 बजे के लिए स्थगित
सदन की कार्यवाही को तीन बजे शुरू किया गया था। जिसके बाद विपक्ष ने दोबारा जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के विधायकों ने वेल में आकर एक बार फिर सचिव की टेबल, माइक, टैबलेट को पटकना शुरू किया और पेपर फाड़कर हवा में उछाल दिया। सदन में मंत्रियों ने अपने विभागों से जुड़े विधेयक को रखा। विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को 4 बजे के लिए फिर स्थगित कर दिया।
आपदा में भी विपक्ष नकारात्मक
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आई आपदा के दौरान भी सरकार ने ग्राउंड जीरो पर रहते हुए, राहत एवं बचाव अभियान चलाया। सरकार धराली सहित सभी क्षेत्रों के लिए राहत पैकेज की तैयारी कर रही है। लेकिन विपक्ष इस पर भी सिर्फ नकारात्मकता ही देख रहा है।
विपक्ष के सुझावों का स्वागत करती है सरकार
सीएम ने कहा कि सरकार मौजूदा सत्र में अनूपुरक बजट के साथ ही कई अहम विधेयक पेश करने जा रही है। सभी अल्पसंख्यक वर्गों के शिक्षण संस्थानों को लाभ देने के लिए सरकार उत्तराखंड अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान विधेयक, 2025 ला रही है। इससे जहां अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों मे शिक्षा की गुणवत्ता सुधरेगी, वहीं काम काज में भी पारदर्शिता आएगी। विपक्ष इस पर चर्चा में भाग लेकर अपने सुझाव दे सकता है, जिसे सरकार स्वीकार करने को तैयार है।
चुनाव पूरी तरह हुए निष्पक्ष : CM
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पंचायत चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष हुए हैं, जहां कानून व्यवस्था संबंधित कुछ दिक्कतें आई, वहां सरकार ने तत्काल एक्शन भी लिया है। यदि चुनाव निष्पक्ष नहीं होते तो देहरादून और बाजपुर में कांग्रेस को जीत कैसे मिली। इसी तरह नैनीताल में भी अध्यक्ष भाजपा और उपाध्यक्ष कांग्रेस का जीता है। इससे साफ है कि चुनाव पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुए हैं।
सीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, विपक्ष देशभर में जहां-जहां चुनाव हारता है, वहां इसी तरह कभी ईवीएम, चुनाव आयोग, सरकार से लेकर प्रशासन पर अनाप शनाप आरोप लगाता है। इसी भावना के तहत विपक्ष ने मंगलवार को मेज तोड़ने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के सामने कागज के पुतले फेंकने का काम किया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
विपक्ष के हंगामे के सामने आया सीएम धामी का रिएक्शन
विपक्षी विधायकों द्वारा सदन में किए गए हंगामे के बाद सीएम धामी का रिएक्शन सामने आया है। सीएम ने कहा कि विपक्ष विधानसभा, लोकसभा, निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव में मिली हार की खीज सदन के कामकाज पर उतार रहा है।
सीएम ने कहा कि पहले दिन की कार्यवाई में जिस तरह से विपक्ष के विधायकों ने व्यवधान डाला वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम ने कहा कि भराड़ीसैंण हम सबकी भावनाओं का केंद्र है, इसलिए सरकार ने मानसून के दौरान भी भराड़ीसैंण में सत्र आहूत करने का निर्णय लिया।
सीएम ने कहा तमाम विधायक और अधिकारी, सड़क मार्ग बंद होने की परेशानी उठाते हुए भी, यहां पहुंचे हैं। इसलिए सरकार चाहती है कि हर मुद्दे पर बहस हो, लेकिन विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर चर्चा की आड़ में खुद ही सदन के अंदर व्यवस्था तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पंचायत चुनावों में मिली हार की खीज सदन के काम काज पर उतार रहा है।
सदन की कार्रवाई स्थगित
सदन की कार्रवाई को विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।

दिवगंत पूर्व विधायक मुन्नी देवी को दी श्रद्धांजलि
सदन की कार्रवाई एक बार फिर शुरू हो गई है। पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने एक-एक कर दिवंगत पूर्व विधायक मुन्नी देवी को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद सदन में दो मिनट का मौन रखा गया।

सदन को बनाया अखाड़ा
सदन के अंदर विपक्ष के विधायकों की ओर से की तोड़-फोड़ का वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह से जनता के मुद्दों पर बोलने की बजाय सदन को अखाड़ा बनाया गया है। सदन में हुई तोड़फोड़ के कारण मुख्यमंत्री धामी की टेबल का माइक तक प्रभावित हो गया। जिस वजह से सीएम को दूसरे टेबल से अपनी बात को पूरा करना पड़ा।
सदन के अंदर तोड़फोड़
सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सदन के अंदर जमकर हंगामा काटा कि सचिव के टेबल, माइक और टेबलेट तक तोड़ दिए।

सदन की कार्रवाई फिर स्थगित
सदन की कार्रवाई को एक बार फिर स्थगित कर दिया है। बता दें वेल में आकर विपक्ष के विधायक लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। साथ ही लोकतंत्र की हत्या बंद करो, गुंडा गर्दी नहीं चलेगी जैसे नारे लगा रहे हैं। विपक्ष लगातार पंचायत चुनाव में हुई धांधली को लेकर नैनीताल के डीएम और एसएसपी को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।
विपक्ष का हंगामा जारी
सदन की करवाई एक बार फिर शुरू हो गई है। लेकिन विपक्ष के विधायकों का हंगामा अभी भी जारी है। विपक्ष सदन की कार्यवाही को रोकते हुए कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग कर रहा है।

सदन की कार्यवाही स्थगित
प्रीतम सिंह ने कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। विपक्ष के विधायकों ने नैनीताल में हुए बवाल पर भी हंगामा किया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 20 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्ष के हंगामेदार रुख को देखते हुए सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया है।

सदन की कार्यवाही शुरू
विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन की कार्यवाही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद है। सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ शुरू हुई। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने नियम 310 में प्रदेश की कानून व्यवस्था का सवाल उठाया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें