उत्तराखंड-यहाँ 14 फिट लंबा किंग कोबरा, दहशत में आए लोग, वीडियो देखें


देहरादून के भाऊवाला क्षेत्र में किंग कोबरा की मौजूदगी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। करीब 14 फिट लंबे इस जहरीले सांप को देखकर लोग दहशत में आ गए। जिसने भी इसे देखा, वह हैरत में पड़ गया। देखते ही देखते इलाके में भीड़ जमा हो गई।
देहरादून में 14 फिट लंबा किंग कोबरा, दहशत में आए लोग
जानकारी के अनुसार, किंग कोबरा को सबसे पहले एक घर के पास देखा गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग की झांझरा रेंज को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची फॉरेस्ट टीम ने काफी मशक्कत की, लेकिन लंबे प्रयासों के बाद भी सांप को काबू में नहीं कर पाई।
video link- https://youtube.com/shorts/rV57b2olmqE?si=0Lxou-_uMN_aX7hG
वन विभाग की QRT टीम ने किया King cobra का सुरक्षित रेस्क्यू
हालात को देखते हुए वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को बुलाया गया। काफी सतर्कता और साहस दिखाते हुए QRT टीम ने आखिरकार King cobra को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है किंग कोबरा
बता दें किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है। इसके आकार और विषैले स्वभाव को देखते हुए भाऊवाला में लोग दहशत के साथ-साथ इसे देखने के लिए उत्सुक भी दिखे। फिलहाल सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें