उत्तराखंड -भारी बारिश के चलते हुआ बड़ा हादसा, नाले में जा समाई कार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर भारी बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। देहरादून के कारगी इलाके में बीती रात भारी बारिश की वजह से एक कार नाले में गिर गई। कार में लोग सवार थे। दो में से एक शख्स को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। दूसरे व्यक्ति को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ कर्मियों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बीती रात उत्तराखंड के कई मैदानी और पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हुई। इससे जगह-जगह जनजीवन प्रभावित हुआ है।

भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं और कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सिरोबगढ़ में मलबा आने से कई वाहन उसकी चपेट में आ गए। लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो बता रही हैं कि हादसा कितना खतरनाक था। रुद्रप्रयाग जिले में भी रातभर मूसलाधार बारिश हुई। यहां ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ में मलबा आने से अवरूद्ध हो गया है।यहां मलबे की चपेट में आकर जेसीबी नदी में गिर गई और ट्रक सहित कई वाहन मलबे में फंस गए। सिरोबगड़ में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से वाहन चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि एनएच बंद होने के कारण ये वाहन रात में वहां खड़े थे।