उत्तराखंड : कांग्रेस 22 अगस्त को ईडी कार्यालय के बाहर करेगी प्रदर्शन
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने रविवार को अदानी और उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर प्रेसवार्ता को संबोधित किया। धस्माना ने कहा कि देश का पूरा विपक्ष हिंडनबर्ग के मामले में जेबीसी जांच की मांग कर रहा है। लेकिन केंद्र सरकार का सभी घोटालों पर संरक्षण है।
धस्माना ने कहा कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई तेजी से हो रही है। लेकिन अडानी के मामले में सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। ऐसे में कांग्रेस 22 अगस्त को पूरे देश में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अडानी मामले में कार्यवाही की मांग करेगी। इस प्रदर्शन में प्रदेश के सभी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
प्रदेश में लगातार महिला हिंसा के मामले आ रहे सामने
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार महिला हिंसा के मामले सामने आ रहे है। प्रदेश की राजधानी में 16 साल की नाबालिक के साथ दुखद घटना हुई है। ऐसे में कैसे प्रदेश की महिलाए सुरक्षित है ये एक बड़ा सवाल है ? सार्वजनिक स्थल पर लड़की के साथ रेप की घटना होना बेहद ही शर्मनाक है।
राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म
रुद्रपुर में महिला नर्स की हत्या ही गई। अंकिता हत्याकांड का अभी तक कुछ खुलासा नहीं हो पाया। लेकिन भाजपा अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले पर पूरी तरह है मौन है जबकी पश्चिम बंगाल ने मामले में भाजपा सड़कों पर उतर रही है। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गई है> ऐसे में कांग्रेस सदन से लेकर सड़क पर सवाल उठाएगी। साथ ही एक दिन में 100 वार्डो में 100 पुतला किए जाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें