उत्तराखंड ब्रेकिंग-आईबी (IB) ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की पत्नी के शोरूम में मारा छापा

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की दस्तक ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। आईबी की टीम ने प्रदेश के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए उनके परिवार के स्वामित्व वाले शोरूम पर छापा मारा। यह शोरूम मसूरी रोड स्थित एक मॉल में है, जहां आईएएस की पत्नी ब्रांडेड साड़ी और सूट बेचती हैं।
सूत्रों के अनुसार, आईबी की टीम करीब पांच घंटे तक इस शोरूम में मौजूद रही और स्टाफ से पूछताछ की। इसके अलावा, टीम ने राजधानी के अन्य इलाकों में जाकर भी आईएएस अधिकारी से जुड़ी जानकारियां एकत्र कीं।
पदोन्नति से पहले आईबी की जांच, राजनीतिक साजिश या कुछ और?
गौरतलब है कि जिस आईएएस अधिकारी की जांच की जा रही है, उनकी इसी माह पदोन्नति होने वाली है। इस बीच, आईबी की कार्रवाई को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं।
सूत्रों का कहना है कि आईएएस लॉबी का एक गुट उनकी पदोन्नति रोकने के प्रयास में जुटा है। इस लॉबी को सत्ता पक्ष के एक वरिष्ठ नेता का समर्थन प्राप्त है। माना जा रहा है कि इसी लॉबी ने
अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर आईबी की कार्रवाई को अंजाम दिलाया।
मीडिया से छुपाने की कोशिश, लेकिन लीक हो गई खबर
आईबी की कार्रवाई को मीडिया से दूर रखने की पूरी कोशिश की गई। इसके बावजूद खबर बाहर आ गई। इसके बाद, आईएएस के समर्थकों ने इसे दबाने की कोशिश की, लेकिन सचिवालय में दो दिन की छुट्टी के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
अब सवाल उठता है कि आईबी को जो जानकारी मिली है, वह अधिकारी की पदोन्नति के लिए फायदेमंद होगी या नुकसानदायक? यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आईएएस अधिकारी और उनके समर्थकों की चिंता साफ झलक रही है।
आईएएस की पत्नी का शोरूम बना जांच का केंद्र
आईएएस अधिकारी की पत्नी ने मसूरी रोड स्थित एक मॉल में हाई-एंड ब्रांडेड साड़ी और सूट का शोरूम खोला हुआ है। यह शोरूम प्रदेश के आला अधिकारियों की पत्नियों और शहर के संभ्रांत लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।
आईबी की टीम ने शोरूम पर करीब पांच घंटे तक मौजूद रहकर स्टाफ और शोरूम मालिक से गहन पूछताछ की।
अब देखना यह होगा कि इस जांच का आईएएस अधिकारी की पदोन्नति पर क्या असर पड़ता है? क्या वे नई जिम्मेदारी संभालेंगे या उनके करियर में कोई बाधा आएगी? इसका जवाब आने वाला वक्त देगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें