हरिद्वार में पंजीकरण को लेकर हंगामा, यात्रियों ने बैरिकेडिंग पार कर गिराए काउंटर, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
हरिद्वार में सोमवार को चारधाम यात्रा के ऑफलाइन पंजीकरण को लेकर हंगामा हो गया। हालात देखते ही देखते इतने बेकाबू हो गए की आक्रोशित भीड़ ने बैरिकेडिंग पार कर काउंटर को गिरा दिया। इसके साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
गौरतलब है की पिछले तीन दिन से चारों धाम में उमड़ती भीड़ को देखते हुए शासन की ओर से ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गई थी। सोमवार यानी आज से दोबारा यात्रियों के पंजीकरण शुरू होने थे। काउंटर खुलते ही यात्रियों की भीड़ पंजीकरण के लिए उमड़ गई। इस बीच शासन की ओर से आदेश आया की चारों धाम में भीड़ होने के चलते पंजीकरण को सोमवार के लिए भी रोक दिया जाए।
यात्रियों ने बैरिकेडिंग पार कर गिराए काउंटर
पंजीकरण ना होने की घोषणा से यात्रियों का सब्र जवाब दे गया। आक्रोशितों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते हालात इतने बेकाबू हो गए की महिलाओं ने बैरिकेडिंग लांघकर काउंटरों को ही गिरा दिया। बता दें 15 मई से 19 मई तक ऑफलाइन पंजीकरण सरकार की ओर से बंद करवाए गए थे। जिसके बाद से कई यात्री पंजीकरण नहीं होने से वापस लौट गए थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें