हल्द्वानी – धान खरीद को लेकर हंगामा, पूर्व विधायक नारायण पाल ने इस कार्यालय में लगाया ताला,देखे वीडियो

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – शनिवार को आरएफसी कुमाऊं में जमकर हंगामा देखने को मिला, सितारगंज में सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद न होने से किसान आक्रोशित हैं। इसी मुद्दे को लेकर पूर्व विधायक नारायण पाल और कांग्रेस नेता ललित जोशी आज हल्द्वानी के आरएफसी कुमाऊं कार्यालय पहुंचे और कार्यालय में तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकारी खरीद केंद्रों में धान की खरीद बंद होने से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। उनका कहना है कि किसान बिचौलियों को सस्ते दामों पर धान बेचने के लिए मजबूर हैं और यह सब दलालों और सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा है।

video- https://youtu.be/he9yEfmYnEE?si=sDDhnXJXc44lzNRz

नारायण पाल ने कहा, “सरकारी केंद्रों पर धान की खरीद नहीं हो रही, किसान परेशान हैं, और ये सब दलालों और अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है।”
कांग्रेस नेता ललित जोशी ने चेतावनी दी, “सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है, अगर जल्द खरीद शुरू नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।”

आरएफसी कुमाऊं के चन्द्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि धान की खरीद सरकारी नियमों के तहत की जा रही है, लेकिन इस बार सरकारी रेट और प्राइवेट रेट में अंतर तथा धान की अधिक आवक के कारण समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।
किसान और स्थानीय नेता दोनों ही सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस विवाद का समाधान कब तक निकाल पाता है