अपडेट- fire कुमाऊं टेंट हाउस में लगी आग ने 3 युवाओं की जिंदगी को किया खत्म

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

Haldwani skt. com

कालाढूंगी रोड कुमाऊ टेंट हाउस में लगी आग ने तीन युवाओं की जिंदगी छीन ली जिससे उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कुमाऊं टेंट हाउस में लगी आग ने मचाई देखे तबाही का मंजर

तीन युवक उनके पास कई वर्षों से कार्य कर रहे थे इनमें से रोहित पूरी पुत्र राजेंद्रपुरी निवासी पहाड़ पानी उम्र 25 वर्ष, रविंद्र कुमार पुत्र चंदन राम निवासी बस्ती मालधन चौड़ उम्र 31 वर्ष, तथा कृष्ण कुमार पुत्र अमर राम निवासी पुरानी बस्ती मालधन चौड़ उम्र 38 वर्ष में मौके पर ही दम तोड़ दिया ।

माना यह जा रहा है कि गोदान के निचले हिस्से में आग लगने के बाद यहां रख प्लास्टिक के कपड़ों में लगी आग से कार्बन डाइऑक्साइड बनी और सोए हुए उन लोगों का दम घुट गया।

प्रत्यक्षदर्शी दो अन्य युवाओं ने बताया कि वह किचन में सोए हुए थे कि अचानक कोई चीज गिरी जिससे वहां पर आग लग गई और आग लगने की वजह से नीचे रखा सामान भी जलने लग गय किसी भी बांस का डंडा जल और वह जल के शटर के अंदर से गोदाम में घुस गया जिससे गोदाम में भी आग लगी वही गोदाम के ऊपर जो जिले में सोए हुए तीनों युवाओं को इस बात का पता नहीं चल । नीचे से उनके द्वारा आवाज लगाई गई लेकिन उन्होंने आवाज नहीं सुनी आवाज नहीं सुनने की वजह से वह बाहर नहीं निकाल पाए जिस दम घुटने से उनकी मौत हो गई ।

आग इतनी भयंकर थी कि सवेरे 6:00 बजे तक आग पर बड़ी मुश्किल काबू पाया गया हमारे संवाददाता में मौके पर जाकर देखा कि आग की लपटोंसे टिन भी अभी भी गर्म था तथा वहां पर धुआं निकल रहा है ।

क्षेत्रीय पार्षद रवि जोशी एवं राजेंद्र जी ने बताया कि आग लगने क उन्होंने पुलिस तथा सिटी मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दी अग्निशमन विभाग को फोन किया गया लेकिन रोड ज्यादा चौड़ी नहीं होने की वजह से अग्नि विभाग ने गाड़ी नवाबी रोड और कालाढूंगी रोड में खड़ी करी उसके बाद उन्होंने लंबे पाइपों से आग बुझाने का कार्य शुरू किया जिसकी वजह से वह मुश्किल तीन घंटे से अधिक समय में यह आग कुछ शांत हुई तथा यह पता चल सका की रूम जिले में कुछ लोग हैं सवेरे तक यह पता चल पाए कि तीनों लोग यहां पर काम करने वाले मजदूर थे जिनकी जलकर मौत हो गई ।

मलधन चौड़ से पहुंचे मृतकों के परिजनों में इस संबंध में बातचीत की उन्हें दुख प्रकट करते हुए कहा कि अभी तक उनसे टेंट हाउस स्वामी ने कोई बात नहीं की है पुलिस के द्वारा बताया गया कि मृतकों की समाप्त करने के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा उसके बाद इसकी रिपोर्ट भी प्रशासन को सौंप जाएगी वहीं गिरीश हैड़िया ने बताया कि आग लगने के कारण की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है 10 साल पूर्व भी उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हुआ ।