अज्ञात बदमाशों ने BJP नेता की गोली मारकर की हत्या, आरोपियों की तलाश में CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Ad Ad
ख़बर शेयर करें
bjp leader shot dead by unidentified assailants police scanning cctv footage to

SaharanpurMurder उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से बड़ी वारदात सामने आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अंबेहटा मंडल उपाध्यक्ष धर्मसिंह कोरी की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना कब हुई किसी भी परिजनों को इसकी जानकारी नहीं, घटना की जानकारी…

Saharanpur Murder: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से बड़ी वारदात सामने आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अंबेहटा मंडल उपाध्यक्ष धर्मसिंह कोरी की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना कब हुई किसी भी परिजनों को इसकी जानकारी नहीं, घटना की जानकारी तब हुई सुबह जब उनका शव खून से लथपथ हालत में गांव के एक घेर में पड़ा मिला, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

खून से सने हाल में मिला बीजेपी नेता का शव
आप को बता दें कि घटना नकुड़ थाना क्षेत्र के टीडोली गांव की है। सुबह जब परिजनों ने धर्मसिंह को खाट पर खून से सने हाल में देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एसपी देहात सागर जैन, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और एसओजी की टीमें मौके पर पहुंच गईं और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मृतक के माथे पर मिले गोली के निशान
पुलिस ने मृतक के माथे पर गोली का घाव पाया है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक धर्मसिंह कोरी BJP के अंबेहटा मंडल उपाध्यक्ष थे, जबकि उनका बेटा पार्टी में मंडल महामंत्री के पद पर कार्यरत है।घटना के खुलासे के लिए टीम गठित
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की गंभीरता को देखते हुए कई टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के पीछे किसी रंजिश या विवाद की पुष्टि नहीं हो पाई है। उसके बावजू पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।