केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी का 6 अप्रैल को उत्तराखंड दौरा,इस एक्सप्रेस-वे का करेंगे निरीक्षण

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

6 अप्रैल को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देहरादून आ रहे हैं । इस दौरान वह निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करेंगे । इसके साथ की कुछ नई योजनाओं की सौगात भी उत्तराखंड को दे सकते हैं।


आधिकारिक सूत्रों की जानकारी के अनुसार गडकरी नई दिल्ली से ही आर्थिक गलियारे के रूप में विकसित किए जा रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का सड़क मार्ग से होते हुए गणेशपुर या आशारोड़ी तक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह प्रेस को भी संबोधित कर सकते हैं।


दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे योजना
बता दे कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे दिसंबर 2023 तक तैयार हो सकता है। नए एक्सप्रेस-वे पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ सकेंगी। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ेगा। इससे आसपास के शहरों के लिए दो एक्सप्रेस-वे और निकलेंगे।


देश का पहला वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर शामिल
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर देश का पहला सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ स्पेशल कॉरिडोर बन रहा है। दिल्ली से देहरादून की दूरी अभी करीब 235 किलोमीटर है, एक्सप्रेस-वे से घटकर 210 किलोमीटर रह जाएगी। दिल्ली से देहरादून पहुंचने में जहां अभी 6 से 7 घंटे लगते हैं वहां इस एक्सप्रेस-वे के बनने से केवल 2.5 घंटे ही लगेंगे।