आतंकी हमले में गैरसैण का लाल हुआ शहीद बुजुर्ग माँ बाप का सहारा छिना

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

गैरसैण एसकेटी डॉट कॉम

उत्तराखंड के लिए दुखद खबर है। एक और लाल भारत मां की रक्षा के लिए शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में चमोली जिले के गैरसैण का लाल भी शहीद हुआ है। शहीद रुचिन सिंह रावत गैरसैंण ब्लॉक के कुनिगाड गांव का निवासी था।

रुचिन सिंह रावत जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में तैनात थे। शहीद रुचिन रावत 9 पैरा में कमांडो के तौर पर तैनात था.
उनके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी व चार वर्षीय बच्चा है। शहीद रावत राजौरी के घने जंगलों वाले कंडी इलाके में आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में जान गंवाने वाले पांच सैनिकों में शामिल थे। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने जवाबी कार्रवाई में विस्फोटक से ब्लास्ट किया।

इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे जबकि चार जवान घायल हो गए थे। घायल चार जवानों को उधमपुर के कमांड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इनमें से तीन जवानों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।