UKSSSC के अध्यक्ष बोले तीन सेट ही आए थे बाहर, नहीं हुआ था पेपर लीक,देखे वीडियो





UKSSSC की स्नातक स्तर की प्रतियोगी परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर पेपर लीक की चर्चा के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। इस मामले में देहरादून एसएसपी ने तुरंत एसआईटी का गठन कर मामले की जांच के आदेश दिए।
video link- https://youtu.be/IZeriBhd45c?si=uE4IlTa0USCADVmx
SIT जांच में हुआ खुलासा
बता दें 21 सितंबर को परीक्षा शुरू होने से पहले किसी भी जिले से पेपर लीक होने की सूचना नहीं मिली थी। लेकिन परीक्षा खत्म होने के करीब डेढ़ घंटे बाद खबर आई कि सोशल मीडिया पर कुछ प्रश्नों के फोटो और उनके स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। जांच में सामने आया कि यह फोटो सबसे पहले टिहरी के प्रतापनगर स्थित अमरोड़ा डिग्री कॉलेज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन के पास पहुंचे।
video link- https://youtu.be/ofOHx6mU7o8?si=NCNa3zaQeVcKpRyD
पूछताछ में सुमन ने बताया कि उन्हें ये प्रश्नपत्र के फोटो खालिद मलिक नाम के व्यक्ति ने भेजे थे, जो पहले सीपीडब्ल्यूडी में जेई के पद पर काम करता था और हरिद्वार का रहने वाला है। खालिद ने सुमन से अपनी बहन के नाम पर प्रश्नों के उत्तर मांगे थे, जिसके बाद सुमन ने अपने स्तर पर उत्तर भेज दिए थे। इसके बाद यह स्क्रीनशॉट बॉबी पंवार तक पहुंचे।
video link- https://youtu.be/VSY0hyfnOD0?si=Vm6zjI6a2Qcvc3JG
बॉबी पंवार ने की थी सोशल मीडिया पर सनसनी फ़ैलाने की कोशिश
video link- https://youtu.be/-0RKMkT3DdU?si=e2hmCjNTYxeb2flQ
पुलिस का कहना है कि बॉबी पंवार ने बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के इन स्क्रीनशॉट्स को वायरल कर दिया और सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने इस पूरे मामले मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि किसी एक परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र की कुछ तस्वीरें खींचकर भेजी गई थी। जांच में यह साफ हुआ है कि किसी संगठित गिरोह या बड़े पेपर लीक गैंग की संलिप्तता अभी तक नहीं मिली है।
video link- https://youtu.be/elrJlrkoY7o?si=Bsdqgd6NJZ9igjQG
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें