UKSSSC पेपर लीक पर उबला पहाड़ी आर्मी





सीएम एवं UKSSSC का फूंका पुतला
सीएम को भेजा ज्ञापन
हलद्वानी skt. com
आज पहाड़ी आर्मी संगठन ने बुद्ध पार्क में बेरोजगार युवाओं के साथ मिलकर UKSSSC पेपर लीक घोटाले का विरोध किया मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और UKSSSC के अध्यक्ष का पुतला फूकाl जो कुड़ा करकट UKSSSC के अंदर है उसको बाहर निकलना हैl बुद्ध पार्क में धरने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गयाl ज्ञापन में तीन माँगों की माँग की गयी
- पूरी परीक्षा को दोबारा लिया जाय l
- UKSSSC आयोग को बर्खास्त किया जाय
- नकल माफिया हुकुम सिंह के बड़े आकाओं को पकडा जाए और परिक्षाओं में पारदर्शिता लायी जाय
अगर सरकार अगले 3 दिन में घोषणा नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगीl बुद्ध पार्क के धरने में पहाड़ी आर्मी के निम्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे
जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक राजेन्द्र कांडपाल जी, जिला अध्यक्ष महिला प्रेमा मेर जी, नगर अध्यक्ष हल्द्वानी फौजी भुवन पहाडी हिंदू, नगर अध्यक्ष महिला हल्द्वानी कविता जीना जी, अंजू पांडेय जी, बबीता जोशी, कंचन रौतेला, पूर्व सैनिक मदन फरत्याल, एडवोकेट नवीन तिवारी जी, युवा पवन ज्याला, आदि शामिल रहेl
पहाडी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत जी ने कहा कि सरकार को युवकों पर अत्याचार बंद करना चाहिय और नकल विरोधी कानून क्यों काम नहीं कर रहा उसका जवाब देना चाहिएl नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पहाडी हिंदू ने कहा कि ये पूरा एक षडयंत्र के तहत किया गया है, पहाड के युवाओं को सरकारी नौकरियों से दूर रखा जा रहा है और बाहरी को नौकरी बेची जा रही हैl कई युवकों ने अपनी अपनी बात रखी और राज्य सरकार को 3 दिन का अल्टीमेट दिया जा रहा हैl 3 दिन उपरांत उग्र आंदोलन होगाl
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें