UKSSSC पेपर लीक केस, मुख्य आरोपी खालिद को किया हरिद्वार से अरेस्ट





UKSSSC कथित पेपर लीक केस के मुख्य आरोपी खालिद को पुलिस ने हरिद्वार से दबोच लिया है। जबकि आरोपी की बहन साबिया को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने मारा था आरोपी के घर छापा
बता दें मंगलवार सुबह हरिद्वार पुलिस ने खालिद के घर पर छापा मारा था। लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही आरोपी घर से फरार हो चुका था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के परिजनों की अभिलेखीय जांच की तो घर से अवैध बिजली आपूर्ति का मामला भी सामने आया। बिजली विभाग ने आरोपी के पिता के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
परीक्षा में किया था अनुचित साधनों का इस्तेमाल
बता दें खालिद पर आरोप है कि 21 सितंबर को आयोजित UKSSSC परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल किया था। खालिद के खिलाफ कोतवाली रायपुर में मुकदमा दर्ज है। हरिद्वार पुलिस आरोपी को देहरादून ट्रांसफर की तैयारी कर रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें