Ukd कार्यकारिणी -1 दर्ज़न से अधिक प्रस्तावों की मंजूरी के साथ सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में 1 दर्जन से अधिक संस्थाओं पर मोहर लगाई गईं. साथ ही सरकार पर भ्रष्टाचार और अपराधियों को बचाने के कई आरोप लगाए गए अंकिता हत्याकांड और किरण नेगी के हत्यारों को सुप्रीम कोर्ट में बरी करने पर सरकार के द्वारा पैरवी सही तरीके से नहीं करने का आरोप लगाया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार शक्ति शैल कपरवान डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल पुष्पेश त्रिपाठी सुशील उनियाल खड़क सिंह बगड़वाल मीनाक्षी घिल्डियाल भुवन जोशी दिनेश भट्ट प्रताप चौहान श्याम सिंह नेगी शिव प्रसाद सेमवाल बहादुर सिंह रावत समेत वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में सदन ने 16 प्रस्ताव को पारित किया .

केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वक्ताओं ने इस तरह से व्यक्त किए उदगार,पार्टी की आगामी योजनाओ की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल

उत्तराखंड क्रांति दल की कार्यकारिणी की बैठक के समापन पर दल के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड राज्य के हित में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्ताव सदन में पारित किये, उनमें निम्न प्रमुख है
1- अंकिता के हत्यारों को फांसी देने के लिए यूकेडी संघर्ष जारी रखेगी। अंकिता को हत्यारों को बचाने के लिए राज्य सरकार साक्ष्य मिटाने का षड्यंत्र कर रही है दूसरी ओर स्वर्गीय किरण नेगी के हत्यारे को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने से उत्तराखंड की जनता आहत है। यह दोनों हत्याकांड उत्तराखंड की महिलाओं के सम्मान और अस्मिता पर आघात हैं।
2- यूके एसएससी भर्ती घोटाले में सरकार अरपने मंत्री और अधिकारियों को बचा रही है, इसकी निंदा करते हुए घोटाले की सीबीआई जांच हेतु राज्यपाल जी से आग्रह किया गया।
3- यू के एस एस सी भर्ती घोटालों और विधानसभा सचिवालय भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई।
4- उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र, भौगोलिक, सांस्कृतिक दृष्टि से कार्य योजना बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया।
5- भू कानून 1950 को पूर्ण रूप से लागू किया जाय।
6- 1950 से पहले के उत्तराखंड वासियों को मूलनिवासी घोषित किया जाए तथा मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किया जाय ।
7- स्थाई निवास प्रमाण पत्र की व्यवस्था समाप्त की जाय।
8- उत्तराखंड के भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर विधानसभाओं का परिसीमन किया जाय।
9- उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार,बाघ सुअर, भालू, बंदर, हाथी आदि जंगली जानवरों से पहाड़ वासियों के जीवन की सुरक्षा और उनके पशुओं और फसलों की सुरक्षा हेतु कानून बनाया जाय।
10- कार्बेट नेशनल पार्क के बफर जोन के अंदर बसे गांव वासियों को उनकी और उनके वाहनों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध तुरंत हटाया जाय।
11- पुरानी पेंशन व्यवस्था योजना को सरकार तुरंत लागू करें।
12- उत्तराखंड के बेरोजगारों को उद्योगों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में नौकरी में 80% आरक्षण लागू किया जाय।
13- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में उत्तराखंड की महिलाओं को 30% आरक्षण लागू किया जाय।
14- युवाओं और खिलाड़ियों को अधिकतम अवसर देने के लिए विशेष खेल नीति बनाई जाए तथा साहसिक खेलों एवं धार्मिक पर्यटन को उद्योग के रूप में विकसित करने के कानून बनाकर उनको बढ़ावा दिया जाय।
15- गैरसैंण को स्थाई घोषित किया जाए यदि नैनीताल में उच्चतम न्यायालय को संचालित करने में कठिनाई आ रही है तो उच्च न्यायालय को गैरसैंण में स्थानांतरित किया जाय।
16- दल में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा जो भी अनुशासनहीनता के मामले हैं उन्हें अनुशासन समिति के अध्यक्ष जी द्वारा अति शीघ्र जांच कर सख्त कार्रवाई की जाय।

अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने P कहा कि दल की कार्यकारिणी में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ, कार्यकारिणी की बैठक के सफल एवं एतिहासिक रूप से आयोजन करने के लिए कोषाध्यक्ष तेज सिंह कार्की, केन्द्रीय महामंत्री सुशील उनियाल तथा नैनीताल जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र भट्ट का विशेष आभार व्यक्त करता हूँ।