लाखों रुपए की चरस के साथ पुलिस ने किए दो तस्कर गिरफ्तार
प्रदेश में नशे का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा उचित कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में एक मामला देहरादून से सामने आ रहा है बता दे कि यहां के थाना रायपुर और थाना सहसपुर पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि नशाखोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।
वाहनों की चेकिंग की जा रही है। नशा तस्करों के नेटवर्क पर भी पुलिस की पैनी नजर है।उन्होंने बताया कि रायपुर पुलिस ने एक किलो 10 ग्राम चरस के साथ आरोपी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लाडपुर सूचना भवन के पास रिंग रोड से पकड़े गए तस्कर गंगा विष्णु को बिना नंबर की कार के साथ पकड़ा।उन्होंने बताया कि थाना सहसपुर पुलिस ने भी करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत की 1 किलो 500 ग्राम अवैध चरस के साथ चेकिंग के दौरा पावर ग्रिड शेरपुर शिमला बाईपास रोड पर तस्करी करने वाले तस्करी को पकड़ा है। पुलिस देनों से पूछताछ कर रही है, जिससे उनके पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें