यमनोत्री धाम की यात्रा पर आए दो यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत, अब तक 14 की गई जान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

चारधाम यात्रा में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। यमनोत्री धाम की यात्रा पर आए दो तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अब तक यमनोत्री धाम में हार्ट अटैक से 14 यात्रियों की मौत हो गई है।


चारधाम यात्रा चरम पर है। इसी बीच यात्रा पर आए यात्रियों की मौत होने का सिलसिला रूक नहीं रहा है। रविवार सुबह यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

अब तक यमनोत्री धाम में 14 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार तड़के अचानक यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पाल ले जाया गया। जहां इलाज से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

27 दिन में 58 मौतें हुई दर्ज
चारधाम यात्रा में अब तक मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 58 मौतें दर्ज की गई हैं। जबकि रविवार सुबह दो और मौतें होने से ये आंकड़ा 60 पहुंच गया है। इन मौतों में से ज्यादातर कार्डियक अरेस्ट से संबंधित हैं। मृतकों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात के यात्री थे।