दो दिन पूर्व हल्द्वानी से लापता छात्र यथार्थ फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद,छात्र के लापता होने की यह रही पूरी स्टोरी.देखे video

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल में अध्यनरत कक्षा नवी का छात्र यथार्थ पिछले दिनों लापता हो गया था, जिसकी स्कूटी जंगल में जली हुई मिली, इसके बाद से परिजन बहुत परेशान हो गए पुलिस भी लगातार छात्र को खोज रही थी, और आज पुलिस को छात्र को बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने बताया कि दिल्ली से नबी के छात्र यथार्थ को सकुशल बरामद किया है, बताया जा रहा है कि नाराजगी की वजह से छात्र दिल्ली चला गया और इसी नाराजगी में उसने अपनी स्कूटी भी जला दी थी।जंगल के किनारे जली मिली थीं छात्र की स्कूटी और किताबें।

Ad

video link- https://youtu.be/DEEd1ev-bik?si=t6FQfo1bfNCGxxss


टीपीनगर चौकी क्षेत्र के जीतपुर नेगी महादेव एनक्लेब वार्ड नंबर 56 निवासी योगेश मिश्रा शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं। उनका 15 वर्षीय इकलौता बेटा यथार्थ मिश्रा दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में कक्षा नवीं का छात्र है। यथार्थ की परीक्षाएं चल रही हैं। शहर के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) का छात्र 20 मार्च को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। छात्र की स्कूटी व कापी-किताबें गोरापड़ाव बाईपास के जंगल में जली मिली थी। तब से पुलिस व एसओजी उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस ने कंट्रोल रूम में लगे फुटेज खंगाले। जिसमें छात्र गोरापड़ाव बाईपास के जंगल की ओर जाता दिखा। देर रात स्वजन और पुलिस इस क्षेत्र में पहुंची तो जंगल के किनारे छात्र की स्कूटी और कापी किताबें जली मिली थीं। जंगल की खाक छानने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के मदद से छात्र की तलाश शुरू की।शनिवार देर रात पुलिस ने छात्र को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्र ने स्कूटी व किताबें खुद फूंकी। छात्र को आज स्वजन के सुपुर्द कर दिया जाएगा।