बारिश का कहर, मकान गिरने से दो बच्चों की मौत, दो की करंट लगने से मौत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



रूड़की में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण बहादराबाद में जहां मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तो वहीं रूड़की में ही रोडवेज बस स्टेशन के पास बस का इंतजार कर रहे दो लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।


रूड़की में मकान गिरने से दो बच्चों की मौत
बहादराबाद क्षेत्र में भोरी डेरा में एक मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों का हाल-चाल जानने के लिए हरिद्वार के जिला अधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे।

मृतकों और घायलों को दिया जाएगा मुआवजा
जिलाधिकारी और एसएसपी ने पूरे मामले में और शासनादेश के अनुसार मृतकों को और घायलों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। डीएम और एसएसपी के मुताबिक प्रशासन और पुलिस की पहली कोशिश घटना में दबे लोगों को सकुशल बचाना है।इसके बाद मुआवजे का ऐलान किया जाएगा।

रूड़की में दो की करंट लगने से मौत
रूड़की में रोडवेज स्टेशन के पास बस का इंतजार कर दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बिजली के तारों से घिरे एक खंभे के नीचे पेड़ में अचानक करंट फैल गया। जिसकी चपेट में पेड़ के नीचे बस का इंतजार कर रहे दो लोग आ गए। इस हादसे में सरोज निवासी कांवली रोड देहरादून और प्रदीप निवासी लंढौरा की मौत हो गई।