ट्रक का टायर फटने से हवा की चपेट में आकर चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
ट्रक का फटा टायर बदलने के दौरान दूसरा टायर फटने से निकली हवा की चपेट में आने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। सूचना के बाद से चालक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
टायर फटने से हवा की चपेट में आकर चालक की मौत
उधम सिंह नगर जिले में एक ट्रक का फटा टायर बदलने के दौरान दूसरा टायर भी फट गया। इस से निकली हवा की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अली खां बांसफोड़ान चौकी निवासी बॉबी उर्फ रौनक (42) पुत्र अली जौहर दस टायरा ट्रक का चालक था।
तेज धमाके के साथ दूसरा टायर फटने से हुआ हादसा
रविवार को बॉबी लोहे के एंगल की पत्ती लेकर गाजियाबाद से रुद्रपुर जा रहा था। रात करीब आठ बजे एनएच 74 में बाईपास मार्ग पर उसके ट्रक का एक टायर फट गया। महतोष के पास टायर की दुकान पर वो ट्रक को रोककर पंचर बनवाने लगा। जैक लगाकर फटे टायर को व्हील से अलग करने के लिए बॉबी नट बोल्ट खोल ही रहा था कि इसी दौरान तेज धमाके से दूसरा टायर फट गया। इस से निकली हवा ने बॉबी को अपनी चपेट में ले लिया।
परिजनों में मचा कोहराम
हवा की चपेट में आने से बॉबी हवा में उछला और फिर सड़क पर जा गिरा। जिस से वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी गदरपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है। मृतक बॉबी अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और दो बेटों को छोड़ गया है। बॉबी की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें