हल्द्वानी में पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने खाया जहर, अस्पताल में चल रहा इलाज


हल्द्वानी से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि राजपुरा क्षेत्र के रहने वाले बबलू नाम के युवक ने पुलिस की कथित प्रताड़ना और लगातार दबाव से परेशान होकर जहर खा लिया। परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
हल्द्वानी में पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने खाया जहर
मामले को लेकर युवक की सास ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि राजपुर चौकी पुलिस ने 5 अक्टूबर को चोरी के शक में बबलू को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। हालांकि, परिजनों के अनुसार 8 अक्टूबर को पुलिस ने उसे दोबारा उठाया और फिर से पिटाई की।
मानसिक तनाव में आकर उठाया कदम: सास
परिजनों का कहना है कि बबलू के शरीर पर चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। तहरीर के मुताबिक, 10 अक्टूबर को जब पुलिस ने उसे एक बार फिर चौकी बुलाने की सूचना दी, तो वह मानसिक तनाव में आ गया और इसी दबाव में उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां बबलू का इलाज चल रहा है।
मामले की जांच जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच निष्पक्ष होगी, और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें इस घटना ने जिले की पुलिसिंग पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें