ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला शव; सुसाइड नोट पढ़कर भर आईं आंखें

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके एक छात्रा ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी को एक युवक काफी समय परेशान कर रहा था. इसी के चलते उसने फांसी लगा ली.

मुरादाबाद में ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला शव; सुसाइड नोट पढ़कर भर आईं आंखें
पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां किशनपुर गांवड़ी में रहने वाली करीब 16 साल की एक छात्रा ने ब्लैकमेलिंग से तंग आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि एक युवक उसे काफी समय से परेशान कर रहा था, जिसकी शिकायत उसने पहले भी अपने घरवालों से की थी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

परिवार के सदस्यों के अनुसार, अक्शा मलिक कृष्णा डिग्री कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही थी. उनके पिता, शरीफ अहमद, गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं. परिवार ने बताया कि उत्तराखंड के जसपुर से आकर बसे एक परिवार का एक लड़का शान उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था, जिसके कारण अक्शा काफी तनाव में थी. सोमवार दोपहर वह करीब 02.30 बजे अपने कमरे में गई और गेट बंद कर लिया. इसके बाद उसने पंखे पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली.

फंदे पर लटका मिला शव

काफी देर तक जब बेटी बाहर नहीं आई, तो घरवालों काफी परेशान हो गए. उन्होंने काफी देर तक गेट खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई. इसके बाद परिवार वालों ने गेट तोड़ दिया. कमरे के अंदर का दृश्य देखकर घरवाले स्तब्ध रह गए. उन्होंने देख की अक्शा फंदे पर लटका थी. परिजनों ने यह भी बताया कि मृतका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसे पुलिस ने अपनी जांच में शामिल कर लिया है और सभी पहलुओं से मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

इस घटना की जानकारी मिलते ही, कोतवाली प्रभारी मनोज परमार और डिप्टी एसपी आशीष कुमार सिंह फौरन मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डिप्टी एसपी ने आश्वासन दिया है कि जिस युवक पर आरोप लगे हैं, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी. पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया है.सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा कि पापा मैं आपकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. मैं ब्लैकमेलिंग से तंग आकर अपनी जान दे रही हूं.