निलंबित कर्मचारियों की बहाली को लेकर परिवहन विभाग ने किया कार्य बहिष्कार, RTO में कामकाज ठप

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

चारधाम यात्रा के दौरान रुद्रप्रयाग में हुए बड़े हादसे के बाद ऋषिकेश के तपोवन में ड्यूटी कर रहे चार कर्मचारियों को मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर निलंबित कर दिया था. जिसके बाद परिवहन विभाग ने नौ अगस्त तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. कर्मचारियों की मांग है की चारों कर्मचारियों को बहाल किया जाए. मांगें पूरी नहीं होती है तो वो काम पर वापस नहीं लौटेंगे.


बता दें प्रदेश के सभी आरटीओ विभाग के कर्मचारी और सभी चेकपोस्ट पर तैनात परिवहन कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया है. जिसके चलते डीएल, वाहनों का पंजीकरण, चालान, परमिट जैसे सभी कार्य बंद है. जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आरटीओ पहुंचे लोगों को दफ्तर से वापस लौटना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने सरकार से चारों निलंबित अधिकारियों को बहाल करने की मांग की है

हादसे में हुई थी 15 यात्रियों की मौत
बता दें 15 जून को रुद्रप्रयाग में हुए सड़क हादसे के मामले में प्रशासन ने लापरवाही मानते हुए चार परिवहन विभाग के कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद से पूरे मिनिस्ट्रियल संघ में आक्रोश है. रुद्रप्रयाग के रैंतोली के पास हुए हादसे में 15 यात्रियों की मौत हुई थी. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की निलंबित कर्मियों के बहाली की मांग की है