सुबह सबेरे दुःखद- विख्यात हिल स्टेशन को जा रहे युवाओं की कार खाई में गिरी, गंभीर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

मंसूरी से आ रही एक कर जिसमें 6 युवक युवतियां सवार थे मंसूरी देहरादून रोड पर भट्टा गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार तीन लड़के और तीन लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें फायर ब्रिगेड स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से बाहर निकाल कर देहरादून की दून अस्पताल में भेजा गया है ।

मंसूरी पुलिस के उप निरीक्षक राजकुमार बरमोला ने बताया कि यह कार देहरादून से मंसूरी जा रही थी जिसमें 6 युवा लोग सवार थे जिसमें तीन लड़के और तीन लड़कियां थी ।

सुबह 5:30 बजे की घटना के समय भट्टा गांव के पास यह कर गहरी खाई में गिर गई सभी छह युवक और युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों में भवानी सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नरेंद्र नगर उत्तराखंड ,गिरीश सिंह ,मोना पुत्री कविराज , दिलीप सिंह तथा सपना और मीना जो नेपाल निवासी बताई जा रही हैं शामिल है।

बताया जा रहा है कि सड़क सीधी थी लेकिन तेज गति की होने की वजह से कार पैराफिट तोड़कर गहरी खाई में चली गई। सभी घायलों को 108 की मदद से देहरादून के दून अस्पताल में भेजा गया है घटना की जांच की जा रही है तथा घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है।

वही फायर सर्विस के इंचार्ज धीरज तड़ियाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली तो वह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल पर देखा तो सीधी रोड पर कार पैराफिट तोड़कर खाई में गिरी हुई थी इसमें 6 लोग घायल थे जिनमें तीन युवक और तीन युवतियां थी जिन्हें देहरादून के दोनों स्थान में भर्ती कराया गया है