व्यापारियों ने किया हाई कोर्ट की बेंच की शिफ्टिंग का विरोध

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

आज देवभूमि ट्रक आनर्स यूनिय व देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में बैठक का आयोजन किया गया ट्रांसपोर्टों द्वारा नैनिताल हाई कोर्ट के ऋषिकेश मैं बेंच शिफ्ट होने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया वक्ताओं में ट्रांसपोर्टर नेता उमेश चंद्र पांडे व पंडित दया किशन शर्मा ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि नैनीताल हाईकोर्ट कुमाऊं की शान है राज्य गठन के समय ही यहां के तत्कालीन नेताओं द्वारा यह फैसला लेते तय किया गया था की गढ़वाल के हिस्से राजधानी आएगी और कुमाऊं के हिस्से हाईकोर्ट जो की तर्कसंगत भी था, जैसा की राज्य गठन के बाद कुमाऊं के हिस्से में केवल हाईकोर्ट ही मिली जबकि यहां से राजधानी 300 किलोमीटर दूर है अगर हाई कोर्ट की बेंच यहां से स्थानांतरित होती है तो यहां के विकास कार्यों में भी काफी फर्क पड़ेगा अगर नैनीताल से हाई कोर्ट ही शिफ्ट करनी है तो हल्द्वानी गोलापर एक उचित स्थान है जहां से रेल सड़क और पंतनगर एयरपोर्ट पर जाना काफी सुविधाजनक है वह आवागमन भी काफी सरल जानकारी देते हुए कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि कुमाऊं में हाई कोर्ट ही केवल एकमात्र बड़ा संस्थान बचा है अगर इसकी बेंच शिफ्ट होती है तो इसका ट्रांसपोर्टर भारी विरोध करते हैं तथा जिला बार एसोसिएशन व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के साथ इस लड़ाई के लिए ट्रांसपोर्टर लामबंद है वह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं । बैठक में सौरभ आर्य ,मुकेश भट्ट ,नवीन चंद मेलकानी, विक्रम बिष्ट ललित रौतेला ट्रांसपोर्टर नेता ट्रांसपोर्टर हरजीत सिंह चड्ढा महासचिव उमेश चंद्र पांडे दया किशन शर्मा विशाल आर्य आदि उपस्थित थे।