बर्फ देखने चकराता जा रहे थे पर्यटक, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत, चार घायल

Ad
ख़बर शेयर करें
Two doctors going with the help of Google Map, car fell into the river, 2 dead, 3 injured

चकराता त्यूणी मार्ग से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है सभी लोग बर्फ देखने के लिए लोखंडी जा रहे थे.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पर्यटकों की कार

हादसा शुक्रवार सुबह का है. मिली जानकारी के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे. जिनमें तीन युवक और दो युवतियां शामिल हैं. सभी लोग लोखंडी घूमने के लिए आए थे. इस दौरान कार लोखंडी की तरफ जाते हुए लोहारी लोखंडी मिनार के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना राजस्व पुलिस को दी. सूचना पाकर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.

हादसे में एक युवक की मौत, चार घायल

रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पांचों पर्यटकों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित के दिया. मृतक की पहचान करन रावत (24) निवासी चम्बा के रूप में हुई है. जबकि चारों युवाओं को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया है. घायलों की पहचान आकाश (28) निवासी चंबा, ऋषभ (27) निवासी दिल्ली, वैशाली (25) निवासी देहरादून और सपना (21) निवासी देहरादून के रूप में हुई है.